बरेली – बक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने यहाँ पक्का बाग परिसर में चौतरफा बोर्ड लगाकर उक्क्त भुमि पर अपना दावा जताया।

आँवला – उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल बक्फ बोर्ड के आदेश पर बरेली बक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने एसडीएम आंवला एवं भारी पुलिस वल की मौजूदगी में नगर में रंडियो बाले बाग़ के नाम से प्रचलित बाग़ परिसर में चौतरफ़ा 4 बक्फ के बोर्ड लगाकर उक्क्त करोड़ों की भूमि पर अपना हक जताया इस मौके पर एक बोर्ड शाहबाद रोड पर खलील कबाडी की बीच दुकान में लगाने पर कबाड़ा व्यापारी खलील की अधिकारियों से काफी कहासुनी हुई उक्क्त व्यापारी का कहना था कि उक्त भूमि में दुकानें तो सेकड़ो बनी है आखिर उक्क्त बोर्ड उसकी दुकान के अंदर किस आधार पर लगाया जा रहा है ।अधिकारियों ने उक्क्त व्यापारी के सभी तर्कों को खारिज करते हुए बोर्ड दुकान में ही जबरन लगवा दिया यह बतादे की मुख्य अड्डे पर एक पक्का बाग़ था जिसका अनुमानित क्षेत्रफल 25 बीघे के आसपास है उसे रंडियो बाले बाग़ के नाम से जाना जाता है उसके मालिक के रूप में नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय मुन्ने पधान के परिवार ने काफी भूमि बेच दी जिसपर सेकड़ो की तादाद में दुकान मकान पक्के बने है इसके बाद लगभग दो दशक से उक्क्त भूमि बक्फ मुसम्मत अल्ला रक्खी बक्फ संख्या 3172(a} के नाम से उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल बक्फ बोर्ड में पंजीकृत है उक्क्त प्रबन्ध समिति के सचिव सिरौली के हाजी नईम अंसारी है उनसे काफी मुकदमा मुन्ने पधान परिवार से चलता रहा । अब नईम अंसारी की शिकायत पसर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल बक्फ बोर्ड के निर्देश पर बरेली जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी योगेश पांडेय, बक्फ इंस्पेक्टर राहुल कुमार रजक एसडीएम आंवला नन्हे लाल ने भारी पुलिस वल की मौजूदगी में बाग़ के खाली पड़ी भूमि में बोर्ड लगवा दिए । इस मौके पर एसडीएम साहब ने साफ कहा कि आज से न ही उक्क्त भूमि को कोई बेच सकता न ही कोई निर्माण करा सकता यहाँ बाग़ परिसर में अरबो रुपये कीमत की खड़ी इमारतों के ववत अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल उन्हें इतना ही आदेश है । यहाँ बतादे की आज की अफसरों की कार्रवाई से उन लोगो मे काफी दहशत फैल गई कि कही हमारे बने बनाए घर मकान पर मुसीबत खड़ी न हो जाए हालाँकि अफसरों ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई करवाई नही होंगी। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल केसर सक्सेना, थाना सिरौली प्रभारी अश्वनी कुमार नगर पंचायत प्रशासन की पूरी टीम लिपिक साबिर हुसैन, सुरेश, रोहतास बाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा