नवाबगंज/बरेली : हाफिजगंज क्षेत्र के गांव ग्रेम के रहने वाले गोकिल प्रसाद के मकान के पास विजली का खम्बा लगा है जिस पर पड़ोस के रहने वाले पप्पू पुत्र भगवान दास वा पप्पू का पुत्र सोनू दोनों पिता पुत्र आय दिन खम्बे पर चढ़ कर घर की महिलाओं के साथ ताका झांकी करके परेशान करता था जिस का विरोध करने पर लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाता था इसी बात की रंजिश मानते हुए 20 जुलाई को सुबह के समय गोकिल प्रसाद को गंदी गंदी गालियां देते हुए घर में घुस गय और महिलाओं के साथ भी ग़लत हरकत करते हुए गोकिल प्रसाद को घर खींच बाहर ले आए और लाठी डंडों से परिवार के सदस्यों ने हमला वोल दिया और गोकिल प्रसाद को बुरी तरह से पीट घायल कर दिया और अधमरा कर के भाग गये किसी तरह से घायल गोकिल प्रसाद को आस पड़ोस के रहने वाले लोगों के साथ परिवार के लोगों ने उठाया और अनन फानन में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया घायल गोकिल प्रसाद की पत्नी जगवती ने दोनों हमला बरों के खिलाफ हाफिजगंज थाने में लिखित तहरीर दी और हमला वरों के मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया, पीड़ित की पत्नी ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिल कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
बरेली :दबँगो की दबँगई से लाचार हुआ अधेड़
