बरेली – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा सिमित की बैठक ब्लाक मीरगंज में अध्यक्ष नेता राम सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में मंगलपुरी इंटर कॉलेज मीरगंज में सम्पन्न हुई।

आँवला – मान्यता प्राप्त स्कूलोँ के संगठन बेसिक शिक्षा समिति की एक बैठक ब्लॉक मीरगंज अध्यक्ष नेता राम सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज मीरगंज में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण 15 माह से विद्यालय बन्द होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि खासतौर पर ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र में स्थित विद्यालयों की हालत ज्यादा लचर हो गयी है। विद्यालयों से जुड़े शिक्षकों व कर्मचारियों का जीवन विद्यालयों में फीस जमा न होने के कारण वेतन न मिल पाने से ठहर सा गया है। जबकि विद्यालयों के बिजली के बिल, विद्यालयों द्वारा वाहन आदि के लिए लिए गए ऋण आदि की किस्तों में किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गयी है। अब तो सरकारी वेतन पाने वाले अभिभावकों ने भी सत्र 2019-20 के साथ सत्र 2020-21 व 2021-22 की भी फीस देना बंद कर दिया है जबकि वित्तीय संस्थाओं द्वारा किस्तो आदि में कोई राहत प्रदान नही की जा रही है । प्रदेश महामंत्री पंकज सक्सेना ने कहा कि जूनियर तक के विद्यालयों को पुनर्गठन व मोरेटोरियम आदि की सुविधा देकर अतिरिक्त व्याज व अन्य खर्चों में छूट प्रदान की जानी चाहिए। जिससे स्कूल संचालकों को कुछ राहत प्रदान हो सके। ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश लोधी ने परिषदीय स्कूलों की तरह प्राइवेट स्कूलों में भी मिड डे मील व छात्रवृति आदि की सुविधा दिये जाने की मांग की ताकि बच्चों का पलायन रोका जा सके। ज़िला उपाध्यक्ष श्री छत्र पाल गंगवार जी ने फर्जी टीसी बनाने वाले व फर्जी टीसी से प्रवेश लेने वाले विद्यालयों पर रोक लगाने की बात कही।जिला महामंत्री अरविंद गौड़ व जिला संगठन मंत्री श्री नरेश गंगवार ने संगठन को और मजबूत बनाने पर बल दिया। सभा मे उपस्थित अन्य स्कूल संचालकों तेजपाल ,योगेंद्र जी सोमपाल ,सोहन लाल व रमेश चंद्र राजेश जी व ओमकार सिंह आदि ने समिति के वार्षिक नवीनीकरण सदस्यता शुल्क को समाप्त या कम करने की मांग की।
बैठक के समाप्ति उपरान्त ज्ञात हुआ कि थाना मीरगंज पुलिस ने एक साथी कालेज के प्रधानाचार्य को पूछताछ हेतु थाने में रोक रखा है जिस पर उपस्थित सभी स्कूल संचालक थाने पहुंचे व प्रधानाचार्य को मुक्त कराया।

जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश
मो0- 9219196917

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा