बरेली – अलीगंज बिजली घर पर जो मशीनें आई हैं वह पुरानी हैं जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है नई मशीनें लगाई जाए जनता की मांग।

अलीगंज बिजली घर पर जो मशीनों के लिए बिजली सप्लाई देने के लिए भेजा गया है बिजली घर पर पहले से ही जो मशीनें थी काफी खस्ताहाल में थी उनको बदलवाने के लिए जिन मशीनों को भेजा गया है उनकी हालत पुरानी मशीनों से भी खस्ताहाल है अलीगंज बिजली घर से लगभग 84 गांव को बिजली की सप्लाई दी जाती है जिसमें से सिर्फ पिपरिया फीडर से ही लगभग 38 गांव जुड़े हुए हैं जिनकी बिजली ठीक करने की व्यवस्था मौजूदा समय में सिर्फ 3 लाइनमैन के द्वारा की जा रही है इसके अलावा अलीगंज बिजली घर से लेकर सिरौली तक काफी लंबी लाइन है जिसके कारण आए दिन लाइन में फाल्ट होते रहते हैं और क्षेत्रवासियों को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पा रही इसलिए शासन व प्रशासन से अनुरोध है कृपया अलीगंज और सिरौली के बीच में ग्राम राजपुर कला स्थित है यदि यहां पर बिजली घर की स्थापना की जाए तो इस समस्या से निजात पाई जा सकती है तथा अलीगंज बिजली घर पर जो मशीनें आई है उनको बदल कर उनकी जगह नई मशीनें स्थापित की जाए एवं पिपरिया फीडर पर लाइनमैनो की संख्या को बढ़ाया जाएओ इसके अलावा अलीगंज बिजली घर की इमारत काफी जर्जर हो चुकी है इसका भी पुननिर्माण होना चाहिए सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की गई है लेकिन अलीगंज सिरौली क्षेत्र के बीच में कोई भी बिजली घर ना होने की वजह से ग्रामीणों को 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही जिससे सरकार के 18 घंटे बिजली देने के लिए उद्देश्य पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है ठीक प्रकार से बिजली ना मिलने के कारण क्षेत्र की जनता में मौजूदा सरकार के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है जो कभी भी एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है इन सब को रोकने के लिए जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को इसके विषय में विचार करना चाहिए और क्षेत्र की जनता की जायज मांगों को पूरा करने के लिए बिजली घर की स्थापना करवा कर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य करना चाहिए जिसने कुछ ग्रामीणों ने कोई लिखित प्रार्थना पत्र कैबिनेट मंत्री व, एसडीओ अलीगंज को दिया है जिसमें राजपुर कला से मुख्य लोग समाजसेवी मोहित पोरवाल ,जीतू सक्सेना , मयंक वर्मा, निशांत शर्मा, शिवनगर से प्रद्युम्न दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा