आँवला – बीते दिनों देश की बेटी राबिया सैफी उर्फ साबिया सैफी की बलात्कार करने के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी । इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल आईएमसी ने उप जिलाधिकारी आँवला पारुल तरार को ज्ञापन सौंपा । आईएमसी के विधानसभा प्रभारी अध्यक्ष मोहम्मद अफजल अंसारी ने बताया की राबिया सैफी उर्फ साबिया की बलात्कार करने के बाद निर्मम हत्या कर दी गई है । संपूर्ण देश में रोष व्याप्त है । उन्होंने बताया कि साबिया के माता-पिता ने बताया है कि उनकी बेटी की शादी भी नहीं हुई थी । परंतु एक व्यक्ति थाने पर पहुंचकर सरेंडर करता है और कहता है कि मैं साबिया का पति हूं । मैंने हत्या कर दी है । यह मामला संदिग्ध है । इसलिए इसकी सीबीआई जांच होना बहुत जरूरी है । दोषी चाहे जो भी किसी भी पद पर आसीन हो कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए । उन्होंने बताया कि वह सिविल डिफेंस में कार्यरत थी । कुछ लोग कार्यालय से उसको पूछताछ करने के लिए ले गए थे । फिर उसकी हत्या कैसे हो गई । विधानसभा प्रभारी कप्तान अदनान खान ने कहा की सीबीआई द्वारा जल्द से जल्द जांच कराकर दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए । संपूर्ण देश में लोग सड़कों पर हैं । परंतु सरकार सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रही है । यह सोचनीय विषय है नगर अध्यक्ष इंजीनियर मुकर्रम खान ने कहा की आज हम उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राबिया को इंसाफ दिलाने के लिए दे रहे हैं । ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अफजल अंसारी विधानसभा प्रभारी कप्तान अदनान खान नगर अध्यक्ष आवँला इंजीनियर मुकर्रम खां रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष इंजीनियर फहीम बेग पूर्व जिला महासचिव सलीम रजा सलमानी क्रिकेटर उबेद खान यासीन खान साजिद समीर शोएब हित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा