बरेली: द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संघठन ने पत्रकार हितों में पांच सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आंवला को सौंपा।

बरेली/आंवला – 1. पत्रकारो की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए।, अगर किसी पत्रकार के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज किया जाता है तो उसकी जांच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जाए उसके बाद कार्रवाई की जाए। पत्रकार बंधुओ को उनकी सही आईडी के आधार पर उन्हें अधिकारी द्वारा खबर कवरेज में सहयोग दिया जाए

  1. पत्रकार बंधुओ के लिए अलग नियम लागू किये जाएं, जैसे वह किसी भी कार्य दिवसमे जाएं तो उन्हें सम्मानित स्थिति में रखा जाए। पत्रकार को खबर कवरेज करने में किसी भी अधिकारी द्वारा रोका न जाए
  2. पत्रकार बन्धुओं को हर तहसील स्तर पर एक मीडिया हॉल का निर्माण सरकार द्वारा किया जाए, ताकि वह वहीं बैठ कर खबर कवरेज की प्रकिया पूर्ण कर सके
  3. आए दिन पत्रकार पर खबर को लेकर

टीका टिप्पणी करना,

पत्रकार पर बिना जाँच के ही पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करना, पत्रकार को राह चलते धमकिया देना,

या पत्रकार की हत्या कर देना

इस संदर्भ में पत्रकार बंधुओं को सरकार द्वारा सुरक्षा प्रणाली बना कर न्याय दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

  1. मुज्जफर पुर में बाइकसवार होकर घर लौट रहे थे पत्रकार की रस्ते में मिले बदमाशो ने चाकू से गोद कर विशंग हत्याकर दी इससे समस्त पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त किया एवं उन लोगोंपर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की

इस दौरान मौजूद रहे अवधेश यादव प्रदेश महासचिव राजकमल चौहान जी तहसील संरक्षक एवं तहसील अध्यक्ष सुधीर शर्मा, मंडल मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा , तहसील सचिव आशीष तिवारी, मंडल महासचिव राजेश यादव ,शहंशाह, सचिन सक्सेना ,सचिन कुमार शर्मा ,अनिकेत कुमार रवि आदि

रिपोर्टर परशुराम वर्मा