बरेली – रामनगर ब्लॉक मे अध्यापक कों धमका रहा है प्रधान पति अध्यापक के समर्थन में उतरे ग्रामीण।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक रामनगर के गाँव लीलौर सहसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात अध्यापक राजेश कुमार कुमार कुशवाह कई गम्भीर आरोप लगाए जिसमे प्रधान ने आरोप लगाया कि अध्यापक राजेश कुमार ने विद्यालय से हुई चोरी की समान की एफआईआर थाना सिरौली मे दर्ज नही कराई और आरोप लगया की विद्यालय सुचारु रुप से चलाने असमर्थ है और कई आरोप लगाए लेकिन अध्यापक राजेश कुमार ने चोरी होने पर एफआईआर दर्ज करायी थी जिसकी कापी जांच को पहुचे खण्ड शिक्षाअधिकारी रामनगर विनय कुमार को दी उधर प्रधान पति ने आरोप लगाया था कि उनके साथ अध्यापक राजेश कुमार उनका सम्मान नही करते और उन्हे किसी भी विद्यालय के कार्यक्रम में नही बुलाया जाता है जबकि अभी हाल ही हुए 15 अगस्त के कार्यक्रम मे बुलाया था और अध्यापक राजेश कुमार ने सम्मानित बच्चो को पुरस्कार भी प्रधान के हाथों से दिलवाया था जिसके दस्तावेज भी खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर को सोपें बता दे प्रधान ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय तैनात अध्यापक राजेश कुमार के खिलाफ सिकायत की थी जिसकी जांच पड़ताल करने खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय लीलौर सहसा पहुंचे और जैसे ही जांच शुरु की बैसे ही एक एक करके ग्रामीण भी विद्यालय में पहुने लगें अध्यापक राजेश कुमार के समर्थन सैकड़ो ग्रामीण पहुँच गए और खुलकर अध्यापक राजेश कुमातञर समर्थन मे उतरे जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल सिंह विनोद कुमार संन्दीप सिहं रामनिवास शर्मा आशीष शर्मा पप्पू वाल्मिकी अशोक कुमार सिंह कुलवीर सिंह पवन कुमार उर्वेश प्रताप सिंह सौरभ चौहान आदि ग्रामीण मौजूद रहै।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा