बरेली – समूह ने नहीं दिया ड्राई राशन, वापस लौटीं महिलाएं और बच्चे।

आंवला – रामनगर ब्लॉक क्षेत्र में अधिकारियों के निर्देश के बाद भी समूह के द्वारा ड्राई राशन वितरण नहीं किया गया। ठंड से कंपकंपाते हुए महिलाएं और बच्चे वापस लौट आए।
ब्लाक रामनगर के गांव अटा फुंदापुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं और तीन साल से कम आयु के बच्चों को दलिया, दाल और रिफाइंड का वितरण होना था। जिसके लिए ब्लाक से सोमवार की आठ जनवरी तारीख तय की गई थी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी तथा गांव के तमाम लाभार्थी जिनमें गर्भवती महिलाएं व छोटे छोटे बच्चे सुबह साढ़े दस बजे जूनियर स्कूल पर पहुंच गए। लाभार्थियों का आरोप है कि समूह की महिलाएं सूचना के बाद भी राशन लेकर केंद्र पर नहीं पहुंची। कंपकंपाती ठंड में वहां दो घंटे इंतजार के बाद सभी वापस लौट आए। लोगों का आरोप था कि समूह के द्वारा जानबूझकर ऐसा किया जाता है। वह अचानक किसी दिन वितरण कराने पहुंचेंगे जिससे सभी लोग न पहुंच पाए और बचा हुआ राशन की कालाबाजारी कर सकें।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा