आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने के लिये हमेशा से ही युवाओ के लिये कुछ न कुछ नया करने वाले तहसील आंवला के विकास क्षेत्र मझगंवा से वर्तमान प्रमुख यशवंत सिंह ने आज बीते कई वर्षो से आंवला क्षेत्र के मेधावियो को सम्मानित करने के लिये आयोजित किये जा रहे प्रतिभा सम्मान समारोह मे किन्ही कारणो से शामिल न हो पाने सेे मायूस बच्चियो को आंवला स्थित अपने भाजपा कार्यालय पर सम्मानित कर क्षेत्र की प्रतिभाओ को निखारने के लिये आयोजित किये जाने वाले इस सबसे बडे कार्यक्रम मे सम्मान न मिल पाने से मायूस हुई बच्चियो के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।
प्रमाण पत्र व मैडल पाकर गदगद हुई बच्चियो ने इसके लिये ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह को धन्यवाद भी दिया।
राजकीय कन्या इण्टर कालेज आंवला से कक्षा बारह पास करने वाली छात्रा आसिफा, तमन्ना, गुलपशा के साथ चाचा नेहरु आंवला की छात्रा अरिवा ने बताया बीते दिनो आंवला के स्वर्ण पैलेस मे आयोजित हुये प्रतिभा सम्मान समारोह मे शामिल न हो पाने की बजह उनके व उनकी सहपाठियो ने सम्मानित होने का मौका गंवा दिया था जो आज यशवंत सिंह द्वारा मिले सम्मान से पुन: प्राप्त हुआ।
बच्चियो को सम्मानित करने के बाद ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह ने सभी बच्चियो के सुनहरे कल की कामना करते हुये उन्हे शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि युवाओ मे खासे लोकप्रिय ब्लाक प्रमुख यशंवत सिंह लगातार क्षेत्र की प्रतिभाओ को निखारने के लिये ऐसे कार्यक्रम करते रहते है। वही कोरोना काल की बजह से बीते दो वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित न हो पाने की बजह से इस वर्ष इस कार्यक्रम को लेकर छात्रो के अन्दर अधिक जिज्ञासा थी।
यही नही इसी तरह क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ को निखारने के लिये क्रिकेट के सबसे बडे टूर्नामेंट आंवला प्रीमियर लीग भी खासा लोकप्रिय है।
इस दौरान कार्यालय पर उनके साथ दैनिक प्रकाश समाचारपत्र के पत्रकार विशाल शर्मा, जयलाल वर्मा आचार्य जी, प्रभाकर शर्मा, नत्थू सिंह आदि लोगो ने छात्राओ का उत्साह वर्धन किया।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा