बरेली :शीशगढ़ से पहला जत्था धूमधाम के साथ हरिद्वार को हुआ रवाना

बरेली: शिवभक्तों का पहला जत्था शीशगढ़ से हरिद्वार के लिए आज धूम धाम से रवाना हो गया। दो जत्थों के 5 घण्टे चले इस कंपटीशन में शिवभक्तों ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया और धार्मिक माहौल का लुत्फ उठाया। अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने मुख्य मार्ग का ट्रैफिक बन्द करके वाहनों को दूसरे मार्ग से निकाला। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ।

शीशगढ़ की कांवर यात्रा में सम्प्रदायक एकता की मिशाल देखने को मिली। मुश्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की। साथ डीजे की धमक पर शुवभक्त क़ाबडियो को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इनाम की बौछार कर दी। साम्प्रदायिक एकता की मिसाल को देखकर पुलिस प्रशासन के चेहरे पर खुशी दिखी।

पूर्व चैयरमैन हाजी गुडडू ने शिव भक्तों को गले से लगाकर पुष्प वर्षा की। उस के साथ ही भोले भक्तों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि कस्बे की यह शान बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है। महन्त मोनी वर्मा, संजीव रस्तोगी, विशाल देवल, रामप्रकाश गुप्ता,के पी शर्मा अनोखे लाल आदि को रबाना किया।