बरेली – शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग से सामन्जस्य करके बच्चों के ब्लड ग्रुप के लिए स्कूलों में कैम्प लगवाए – जगदीश चन्द्र सक्सेना।

इस वर्ष स्कूल के यू डाइस कोड़ में बच्चों का ब्लड ग्रुप भी अंकित किया जाना आवश्यक कर दिया गया है। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के‌ संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बरेली डा विनय कुमार से मांगा की है कि वे उनके अधीनस्थ बरेली मंडल के समस्त जिलों में शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग से समन्जय कर मान्यता प्राप्त स्कूलों में कैम्प लगवाएं जिससे बच्चों का ब्लड ग्रुप जांच कर ब्लड ग्रुप स्कूल यू डाइस कोड में अंकित कर सकें। ज्ञातव्य हो कि शिक्षण संसथाओं के‌ संचालक अभिभावकों से बच्चों का ब्लड ग्रुप चैक करा बताने का लगातार अनुरोध कर रहे हैं पर अभिभावक जानकारी के अभाव या पैथलाजीकल लैब न जा सकने के कारण सहयोग नहीं कर रहे हैं। श्री सक्सेना ने चेतावनी दी है कि यदि स्कूलों में ब्लड ग्रुप मालूम करने हेतु कैम्प नहीं लगवाए गए तो शिक्षण संस्थाओं के संचालक यू डाइस कोड पर सूचनाएं नहीं भरेंगे।
जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति व उपाध्यक्ष कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा