बरेली: शीशगढ़ ग्राम जियानग्ला में सुनील हत्याकाण्ड के मामले में मृतक के परिवार बालों व ग्रामीणों द्वारा सड़क पर जाम लगाने के मामले में शीशगढ़ पुलिस द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा डालने व 7 क्रिमनल ला एक्ट जैसी संगीन धाराओं में 30 नामजद व एक अज्ञात सहित 31 लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा पंजिकृत किया गया है।बताते चलें कि दिनांक 3 सितम्बर को ग्राम जियानग्ला निवासी सुनील कुमार का शव पास के गांव में पेड़ पर लटका मिला था सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पी एम के लिए भेजा था इसी बीच मृतक के परिवार व ग्रामीणों ने मिलकर शव को सड़क पर रखकर ग्राम जियानग्ला के पास शीशगढ़ बहेड़ी रोड पर वाहनों को खड़ा करके जाम लगा दिया था जिससे आवागमन पूरी तरह बन्द हो गया था पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी रात जाम खुलबाने की मसक्कत करते रहे थे हालात नाजुक देखकर कई थानों की पुलिस व पी ए सी को भी मौके पर बुलाना ओढ़ गया था करीब 15 घण्टे बाद दूसरे दिन 8 बजे जाम खोला जा सका था पुलिस ने इस मामले में मृतक में भाई बाबू उर्फ सुदीप,अनिल, भूपराम ,हरभजन ताऊ,रोशनी बहिन,गोमती ताई, सहित 30 नामजद व एक अज्ञात सहित 31 लोगों पर धारा 147,148,332,341,351,188,283, व 7 क्रिमनल ला एक्ट के तहित मुकद्दमा पंजिकृत किया गया है