बरेली :केसोपुर गुलड़िया निवासी दुर्गाप्रसाद ने शीशगढ़ थाने में तहरीर दी थी। आरोप है कि बीती 20 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में कक्षा एक के छात्र उनके बेटे देवेश मौर्य को शिक्षक विकास ने कमरे में बंद कर डंडे से पीटा था। डंउे के निशान देवेश की पीठ पर साफ झलक रहे थे। मंगलवार को स्कूल पहुंचे दुर्गाप्रसाद से आरोपी शिक्षक विकास ने अभद्रता की थी। बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे तो उन्होंने आरोपी शिक्षक विकास से पूछताछ करते हुए मारपीट का कारण पूछा। इस पर आरोपी शिक्षक विकास अपनी गलती पर रोने लगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शिक्षक विकास ने छात्र को एक डंडा मारने की बात स्वीकार की है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में तैनात शिक्षामित्र को भी कारण बताओ नोटिस दिया है। इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित छात्र को मेडिकल को भेजा गया