बरेली – भुता तहसील फरीदपुर के ब्लॉक कुआडाडा क्षेत्र के गांव ककरा कला में इन दिनों गंदगी का महान साम्राज्य फैला हुआ है चारों ओर लगे गंदगी के ढेर सफाई कर्मियों की सक्रियता पोल खोल रहे हैं ग्रामीण लोगों का कहना है की सफाई कर्मी करीब दो माह से नहीं आ रहा है पूरे गांव में गंदगी से बच बजाती नालियां सड़कों पर पड़ी गंदगी इन सब सफाई कर्मियों के नियमित रूप से ना आने की पोल खोल रही है इस समय डेंगू नामक रोग जैसी बीमारियों का भय है गंदगी से फैलने वाले रोगों का बोलबाला है फिर भी गांव के प्रधान और संबंधित विभाग गांव के इस सफाई कर्मी पर लगाम क्यों नहीं लगाते वह अपनी मनमानी पर उतारू है और ड्यूटी पर नहीं आता क्या यह सफाई कर्मी दबंग है जो कोई इसका विरोध नहीं कर पाता ग्रामीणों का कहना है कि इस बात की शिकायत कई बार ब्लॉक और संबंधित विभाग से की गई परंतु आज तक इस समस्या का हल नहीं निकला गांव में संक्रामक रोगों ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है लोगों का कहना है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है चारों ओर फैली गंदगी की दुर्गंध और पैरों में लगकर गंदगी घर के अंदर जा रही है आवारा पशु इस गंदगी को और भी फैला देते हैं इस बावत जब एडीओ पंचायत से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी ग्रामीणों का कहना है अगर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेगें।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा