आँवला – ब्लाक रामनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलमपुरकोट में हाल में ही कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे उसी समय सुनीता का रिश्ता पक्का हो गया था मगर शादी नहीं हुई थी सुनीता ने ग्राम प्रधान के चुनाव मैं शादी से पहले अपना पर्चा भरा था जिसमें सुनीता ने अच्छे वोटों से जीत हासिल की थी और ग्राम प्रधान का पद अपने नाम किया ससुराल वालों ने शादी से पहले ही दुल्हन को वोट दिए थे 3जुलाई को सुनीता की शादी ओमेंद्र के साथ हुई और 4 जुलाई के लिए सुनीता अपनी ससुराल ग्राम आलमपुर कोट में हेलीकॉप्टर से पहुंची इससे पहले भी सुनीता के ससुराल के परिवार मे सास राजवती दो बार प्रधान रह चुकी हैं और इस बार का चुनाव उन्होंने अपनी बहू सुनीता को जिताया सुनीता के ससुर श्रीपाल सिंह इस समय ब्लाक प्रमुख है बहू के चुनाव जीतने के बाद श्रीपाल सिंह ने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से गांव लाने का निश्चय किया कोविड-19 के चलते हुए परमिशन कराने काफी भागदौड़ करने के बाद उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ दुल्हन के आने से पहले गांव तथा आसपास के गांव के लोगों को दुल्हन के आने का काफी समय से इंतजार था निर्धारित समय के अनुसार हेलीकॉप्टर ने गांव आलमपुर कोट में लैंड किया जिसको देखने के लिए आसपास के गांव के लोग महिला तथा बच्चे पहुंचे प्रशासन की व्यवस्था भी चौबंद रही।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा