बरेली – नगर पंचायत सिरौली में निर्माणाधीन कार्य पूर्ण होने से पहले पार्क की बाउंड्री वॉल गिरी, घटिया सामग्री लगाने का आरोप।


नगर को बार्ड नं नौ मोहल्ला साईदान में नगर पंचायत की ओर से पच्चीस लाख की लागत से एक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है‌ । कस्बे के ही आरिफ ठेकेदार पर निर्माण कराने का टेंडर है। जिसकी बाउंड्री वॉल बनकर तैयार हो गई थी। सोमवार सुबह बाउंड्री वॉल भर भराकर गिर गई। चालीस मीटर लंबी यह दीवार गिरते ही ठेकेदार की पोल खुल गई। देखने से ही अनुमान हो रहा है कि घटिया सामग्री लगाकर दीवार खड़ी कर दी गई है। दीवार गिरने के बाद लोगों में खलबली गई। और सभासद समेत क़रीब एक दर्जन लोगों ने अधिशासी अधिकारी, एसडीएम, मंडलायुक्त और केबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से भी इसकी शिकायत कर जांच कराने और इसमें लिप्त ठेकेदार आदि पर कार्रवाई की मांग की है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जेई को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आज इस विषय में भाजपाइयों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा