बरेली :पंचायत भवन निर्माण को लेकर दो गाँव मे खींचतान,कह रहे उनके गाँव मे बने पंचायत भवन

। ब्लाक दमखोदा की ग्राम पंचायत कनमन मे बनने वाले पंचायत भवन निर्माण को लेकर कनमन और गौंटिया के बीच खींचतान बनी हुई है। बुधवार को गौंटिया के ग्रामीणों और महिलाओं ने अपने यहां पंचायत भवन निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
कनमन ग्राम पंचायत मे नये पंचायत भवन का निर्माण होने जा रहा है। कनमन बरेली-नैनीताल फोरलेन किनारे स्थित है,जबकि ग्राम पंचायत के मजरे का गांव गौंटिया कनमन फोरलेन पार करीब दो किमी दूर स्थित है। वर्तमान प्रधान आबिदा महजवीन अंसारी पंचायत भवन गौंटिया मे बना रही हैं,जबकि पूर्व प्रधान वेदप्रकाश गुट कनमन मे निर्माण कराना चाह रहा है। 
मंगलवार को कनमन मे महिलाओं व लोगों द्वारा पंचायत भवन के कनमन में निर्माण कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था,बुधवार को गौंटिया के ग्रामीणों व महिलाओं ने निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास जमा होकर प्रदर्शन कर भवन यहां बनाने की मांग की।
प्रदर्शन करने वालों मे वीरेन्द्र पटेल,रुपकिशोर, राम सिंह सागर, महेन्द्र सागर,रोशनलाल सागर समेत महिलाएं व ग्रामीण लोग शामिल रहे।