बरेली – दिवंगत शिक्षकों की मदद कर मानवता की मिशाल पेश कर रही टीचर्स सेल्फ केअर टीम।

आँवला – कोरोना संक्रमण से तमाम शिक्षकों की जान चली गयी। कोई पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुआ तो कोई अन्य किसी कारणों से। ऐसे में अपने मृतक साथियों के आर्शिर्तों को शिक्षक ही आपस में समूह बनाकर आर्थिक मदद कर रहें हैं।
टीचर्स सेल्फ केअर टीम की स्थापना प्रयागराज के शिक्षक श्री विवेकानंद जी ने पिछले साल जुलाई में की। सरकार द्वारा शिक्षकों की मदद न किये जाने के कारण टीचर्स सेल्फ केअर टीम की स्थापना की गयी। अपने सदस्यों के दिवंगत हो जाने के बाद उसके परिवार के खाते में टीम के सभी सदस्यों के द्वारा मात्र 100- 100 रु की राशि भेजी जाती है। अव तक 14 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को लगभग 2 करोड़ 55 लाख रु की मदद की जा चुकी है।
टीचर्स सेल्फ केअर टीम के जिला संयोजक श्री नरेंद्र प्रताप गंगवार ने कहा कि शिक्षकों द्वारा सीधे दिवंगत शिक्षक के परिवार के खाते में सहयोग भेजा जाता है। जिसे दिवंगत शिक्षक ने टीम का सदस्य बनते समय नॉमिनी बनाया होगा।
टीम के सदस्य दीन दयाल मौर्य जो की सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग बरेली में कार्यरत है। आपने हमे वताया कि शिक्षकों को सबसे पहले टीम की वेबसाइट https://teacherscare.in पर जाकर टीम का सदस्य बनना होता है फिर दिवंगत शिक्षकों को सहयोग करना होता है। टीचर्स सेल्फ केअर टीम उन्ही शिक्षकों का सहयोग करती है जो टीम के सदस्य होते है और लगातार सभी सहयोग कर चुके होते है। इस प्रकार से एक दिवंगत शिक्षक के नॉमिनी के खाते में लगभग 20 लाख के आसपास मदद पहुँच जाती है। अभी पिछला सहयोग स्व० अश्वनी तिवारी, स्व० लव कुमार और स्व० सुधीर मिश्र के नॉमिनी के खाते में मात्र 6 दिन में 60 लाख रु से अधिक की मदद की जा चुकी है। और वर्तमान सप्ताह में तीन सहयोग 1. स्व० सागर प्रसाद 2. स्व० दिनेश कुमार और 3.स्व० विमलेश कुमार का सहयोग चल रहा है जो की 12 जून तक चलेगा। मैं अपने सभी टीम के सदस्यों से कहना चाहता हूँ कि जल्द से जल्द सहयोग करें अंतिम तारीख का इंतज़ार न करें। और जो हमारे शिक्षक साथी अभी तक टीचर्स सेल्फ केअर टीम के सदस्य नहीं बने है वो सभी टीम से जुड़कर दिवंगत साथी की मदद करने का काम करें। जिससे दिवंगत साथी के परिवार की इस दुःख की घड़ी में मदद की जा सके। जिससे दुःखी परिवार अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके और अपने बच्चों की देखभाल और पढ़ाई लिखाई भी सही तरीके से कर सके। टीम के सक्रिय सदस्य मनोज गंगवार, बलवीर गंगवार, देव कुमारी, मो० फईम, हरीश कुमार, अनंत रस्तोगी , जितेंद्र मोहन वर्मा, हरीश गंगवार, भावना कटियार, अनुपम वर्मा, मुकेश कुमार इत्यादि की मेहनत से बरेली जिले में टीचर्स सेल्फ केअर टीम मानवता की मिसाल पेश कर रही है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा