बरेली- मझगवां ब्लाक के शिक्षको ने B.E.O के खिलाफ झूठी शिकायत के विरोध में बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को आज एक ज्ञापन देते हुए बताया है कि
दिनांक 17/12/022 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित खबर “BEO को महीना देकर स्कूल नहीं जा रहे शिक्षक” के अंतर्गत कम्पोजिट स्कूल सत्तारनगर,गोटिया डालचंद, लभारी,शिवपुरी,फुलासी बझेड़ा, नौगमा ब्रह्मनान आदि विद्यालयों के नाम शामिल हैं। उपरोक्त सभी विद्यालयों से संबंधित सहायक अध्यापक,प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र आपके भी B.S.A प्रांगण/कार्यालय में उपस्थित होकर शिक्षक नेता बनवारी लाल राठौर,इंचार्ज प्रधानाध्यापक यूपीएस अलीगंज मझगवां तथा विनोद कुमार शर्मा शिक्षक नेता मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत का पुरजोर विरोध एवं खंडन करते हैं उनके द्वारा लगाए गए आरोप दूषित राजनीति से प्रेरित हैं जो कि पूर्णतया निराधार हैं बनवारी लाल राठौर विगत कई वर्षों से ब्लॉक मझगवां के ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक नेता भी हैं जो कि विभिन्न तरीके से राजनीतिक लाभ उठाने के लिए नौकरी में दूषित राजनीति का प्रयोग करते हैं तथा इसी विकासखंड का निवासी होने के कारण लगातार अपना दबदबा बनाए रखना चाहते हैं।
शिक्षकों द्वारा उनका विरोध करने पर समाचार पत्र में झूठी खबर छपवा रहे हैं हम सभी अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय जाकर सभी दायित्वों को पूर्ण कर रहे हैं ऐसे में अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए झूठी खबर प्रकाशित करवा कर हम सभी अध्यापकों की छवि खराब कर रहे हैं ऐसी स्थिति में विद्यालय का शैक्षणिक माहौल भी शिक्षण अनुकूल नहीं होता। शिक्षक नेता बनवारी लाल अपने विरोध में जाने वाले अध्यापकों को धमकाते डराते हैं विनोद कुमार शर्मा शिक्षक नेता मंडल ने बिना पुष्टि किए केवल अपने पदाधिकारी बनवारी लाल राठौर की बातों पर विश्वास कर हम सभी की झूठी शिकायत आपके कार्यालय में की गई जिससे हम सभी बहुत आहत हैं।
ज्ञापन समय अनिल कुमार सिंह, राकेश शर्मा,सुरेश कुमार,नीरज, नीलम जितेंद्र कुमार रामकिशोर ,पोसाकी लाल ,अमर पाल गौतम, फरहा अंजुम आदि शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा