बरेली :आंवला में मोहर्रम पर हर्षोल्लास से निकाले गए ताजिया।

बरेली/आंवला – बरेली जनपद की तहसील आंवला में हर्षोल्लास से मनाया गया मोहर्रम का त्योहार जिसमें एक भाई चारे की मिसाल देखने को मिली जहां जिस समय ताजिया निकाले गए थे। तब उस समय एक अलग प्रकार की भाई चारे की झलक मिलती दिखाई दी । जहां सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे।

बताया गया है। कि सिरौली क्षेत्र में ताजिया भी हर्षोल्लास से निकाले गए गये दस्तमपुर में ताजिया लेकर निकले और शांति पूर्वक ताजिया लेकर रामपुर जनपद के गांव ओशी पहुंचे जिसका उंचाई की चर्चा जोर शोर में थी। उधर गांव केशर पुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष पांच ताजिया तैयार किये गये थे। जिस समय गांव केशर पुर में ताजिया लेकर लोग निकाले तो एक भाई चारे की झलक को मिली। जिसमें देखने को मिला हिन्दू धर्म के लोग ने ताजिया देखने को आतुर थे। जहां गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली । बताया जाता है कि इन पांच ताजिया को गांव केशर पुर के कारीगरों ने ही तैयार किया था। गांव केशर पुर के कारीगर अपने गांव के अलावा अन्य जगह पर भी ताजिया बनाने जाते हैं।

गर्मी के मौसम को देखते हुए एक ताजिया में पंखा भी लगया था

ननंकेशर पुर में एक अलग प्रकार का ताजिया देखने को मिला जिसें देखने को हर कोई आतुर हुआ बताया गया कि गांव केशर पुर के पाचों ताजिया में एक अलग प्रकार का ताजिया देखा गया कि जहां ताजिया में पंखा लगाया गया था। बताया गया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए ताजिया में पंखा लगाया गया था जिसे देखने को लेकर होड़ लगी थी।

छोटे छोटे बच्चों नें छोटे छोटे ताजिया बना कर दिखाया अपना हुनर

बताया गया कि कि गांव केशर पुर में छोटे छोटे बच्चों ने अपना हुनर दिखाया था। जहां छोटे छोटे बच्चों ने भी ताजिया बना कर अपने हुनर से रुबरु कराया था। ग्राम प्रधान स्लेयार खान, निजामुद्दीन, जहां गीर, अलाउद्दीन, बाबू, जवारुद्दीन, कलीमूद्दीन, नियामूद्दीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य हारुन आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा