बरेली – सिरौली के सय्यद वाइज अली बने इलाहाबाद हाइकोर्ट के जज नगर में भारी ख़ुशी का माहौल।

आँवला – सिरौली नगर के सय्यद वाइज अली इलाहाबाद हाइकोर्ट के जज के ओहदे पर पहुंचने से नगर सारे इलाके में भारी ख़ुशी का माहौल है लोगो ने आतिशबाजी छोड़कर खुशियों का इज़हार किया ।नगर के पुराने लोगो के मुताबिक जिले में सिरौली के वाइज अली को हाइकोर्ट का का जज बनने का सौभाग्य मिला है जो एक सिरौली के इतिहास में मिसाल है । श्री वाइज अली स्वर्गीय सय्यद इज्ज़त अली पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के सात पुत्रो में से चौथे नंबर के है । मौजूदा में उनकी भावी नगर पालिका अध्यक्ष है ।आज खबर मिलते ही उनके घर में बधाइयां देने वालो का तांता लग गया उनके सबसे बड़े भाई हाजी नवुवत्त अली को लोगो ने घर जाकर बधाइयां दी उनके भतीजे सव्वर अली ने सबका मुँह मीठा कराकर बधाइयां ली उनके सिरौली आवास पर आज पूरे दिन त्योहार जैसा माहौल था ।अपने भाई के जज बनने से गदगद उनके बड़े भाई पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सय्यद आकिब अली ने बताया कि आज हमारे परिवार को जो अल्लाह ने खुशियां दी है वह सिरौली के लोगों की दुआएं हमे मिली इसका सारा श्रये सिरौली की जनता को जाता हैं ।यह हमारे परिवार के प्रति उसका ही हमेशा लगाव रहा । उधर जज बनने से खुश सिरौली भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं सभासद यशु गुप्ता ने जज साहब को सिरौली के साथ जिले की शान बताते हुए उन्हें बधाई दी । इसके अलावा अतुल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रामप्रकाश रस्तोगी, सोपान वर्मा, नवीन , भग्गू राम भरद्वाज, कुलदीप गुप्ता, व्यापारी नेता राजीव गुप्ता, हाफिज सव्वीर, हाजी इसरार अंसारी, शोभित गुप्ता, आरिफ हुसैन ठेकेदार, साधन सहकारिता समिति के सभापति हाजी आविद वेग , राजू पाण्डेय, ने जज साहब को सिरौली का गौरव बताते हुए बधाइयां दी ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा