बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा का बरेली पहुंचने पर स्वागत किया गया उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओ की है देश की तरक्की बिना महिलाओं की तररक्की के बिना नही हो सकती महिला कोंग्रेस के ऊपर होरहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी आये दिन ब्लात्कार जैसी शर्मनाक और दर्दनाक सुनने की मिलते है उत्तर प्रदेश में महिला खुद को सुरक्षित महसूस नही कररही है हमारा दूसरा मुद्दा महँगाई और तीसरा मुद्दा बेरोज़गारी है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भाजपा सरकार लगा रही है बेटियां पढ़लिख कर बेरोज़गार हो जाएंगी देश मे बेरोज़गार लोगो की तादाद बढ़ती जारही है 130 करोड़ से ज़्यादा की आबादी वाले हिंदुस्तान में हजारो और लाखों के रोज़गार से काम नही चलेगा करोड़ो लोगनोकरियों की तलाश में कतार में खड़े है ,कोरोना जैसी महामारी मे योगी सरकार बुरी तरह से विफल है ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों को सरकार छिपा रही है महिला कोंग्रेस महिलाओ के समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करने का काम करेगी और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत कर प्रेदश में एक स्थायी सरकार बनेगी।