बरेली :रामनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम वराथानपुर में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां ।

बरेली/आंवला – ब्लाक रामनगर क्षेत्र के ग्राम पर वराथानपुर में गांव ओड़िआ होने की और अग्रेषित है पर गांव की गलियां कीचड़ व गंदगी से बच बजा रही है यह सरकार को खुली चुनौती नहीं है तो और क्या इन गलियों से तमाम तरह की बीमारियां पान अपने को तैयार हैं इसी रास्ते स्कूल के बच्चे कीचड़ में होकर निकलते हैं भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ना ही इस गांव की तरफ ब्लॉक के अधिकारी देखते हैं और ना ही ग्राम प्रधान कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की सफाई कर्मचारी लगाकर इसकी सफाई करा दीजिए इस पर ग्राम प्रधान की तरफ से जवाब मिला कि गांव में सफाई कर्मचारी इस समय नहीं है

बताया गया है। कि रामनगर ब्लॉक के गांव वराथानपुर में गलियों में गन्दगी हो रही है जिसमें ग्रामीणों को निकलने के साथ साथ बीमारियों की खतरे की आशंका बनी हुई है और रामनगर के कई गांवों में ऐसी गन्दगी से नालियां लवालव भरी हुई है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है। जिससे रामनगर ब्लॉक क्षेत्र में बीमारियां फैलने की आशंका है।

Leave a Comment