बरेली -सतत विकास एवं पर्यावरण समिति ने उठाया बरेली को पूर्ण स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प

बरेली /यूपी :सतत विकास एवं पर्यावरण समिति ने स्मार्ट सिटी को और स्मार्ट बनाने के लिए अपने सदस्यों के साथ गलियों मे पड़ी पॉलीथिन को एकत्रित कर उसे
डस्टबिन मे डलबाया.
बरेली की प्रदेश अध्यक्ष गीतू
अरोड़ा ने बताया कि जो पॉलीथिन छोटी छोटी वस्तुए के प्रयोग मे ली जाती हैँ, और एक बार उपयोग मे आने के बाद यहाँ वहाँ फेक डी जाती हैँ जिससे पर्यावरण काफ़ी हद तक प्रदूषित होता है.
अगर सिंगल यूज पॉलीथिन को रिसाइकल कर दिया जाए और उनसे नए खिलौने आदि बनाए जाएं तो हमारे पर्यावरण के लिए घातक नहीं होंगी.
सतत विकास एवं पर्यावरण समिति ने अपने इस सराहनीय कार्य को शुरू किया है.
और समिति लगातार अपने इस जागरूकता अभियान को जारी किये हुए है..
इसमें अपनी प्रदेश प्रभारी का सहयोग देने बालो मे मुख्य हैँ किरण,भंवरसिंह,कमल गुप्ता रेनू मिश्रा,मनीषा पांडे भी सहयोगी