आँवला – छात्र नवजवान जागरुकता सप्ताह – आज डा० राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय आँवला पर छात्रों को जागरूक किया गया छात्रों को वोट की ताक़त बतायी गयी। माननिय पूर्व मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार कार्यक्रम 27 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। युवाओं ने आज जागरूकता अभियान के तहत रोज़गार , छात्रविर्ति , फ़ीस आदि का मुद्दा मुख्यतः से बताया छात्रों और युवा को केवल अखिलेश जी से अपने मुद्दे पूरे होने आशा दिखा रही है वही एक ऐसी सरकार है जो छात्रों के प्रति कार्य करती है और छात्र शक्ति को बड़ावा देती है क्यूँकि शिक्षित मुख्यमंत्री ही शिक्षा के स्तर को उठा सकता है।छात्रों में छात्रसंघ के चुनाव की माँग कि क्यूँकि एक छात्र नेता ही छात्रों की आवाज़ को उठा सकता है और उनके मुद्दे को समझ सकता है क्यूँकि एक छात्र नेता देश के लिए एक अच्छा भविष्य दे सकते है। कार्यक्रम में समस्या बताते हुए छात्र और छात्रा दोनो ने विचार रखा छात्रा असराना पूनम ,रुहम , गुड्डी आदि छात्राओं ने अपने विचार रखे मुख्य समस्या शिक्षा,स्वस्थ, रोज़गार आदि बताया। बरेली से आए मुख अथिति आँवला विधान सभा प्रभारी माननिय प्रशांत यादव ज़िला उपाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा और साथ में पवन कुमार वर्मा ज़िला सचिव समजवादी छात्र सभा ने कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया।आँवला के समस्त छात्र नेता सौरव यादव (ज़िला सचिव) छात्र सभा, शारिक बिन सईद ( प्रभारी आँवला विधान सभा ) , अनमोल यादव (ब्लाक अध्यक्ष रामनगर) छात्र सभा, अनिल यादव (विधान सभा अध्यक्ष) छात्र सभा , रोहित ,सुभाष यादव,अरविंद यादव,मुक़ीम खान ,आकिल ,विमल सागर,राहुल गौतम, अभिषेक मौर्य,फ़राज़ खान,मुकेश, मो. अमन खान अजहरी अजय , सुमित , सचिन,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा