बरेली :अधिकारी ने भृष्टता दिखाई तो चलेगा एसएसपी का डंडा, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बरेली :पुलिसकर्मी ने किसी से रिश्वत मांगी या रिश्वत ली या फिर किसी ने पुलिस के नाम पर कोई पैसा लिया तो अब उसकी खैर नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए आम जनता को व्हाट्सएप नंबर 7983881893 जारी कर शिकायत करने को कहा है. साथ ही शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इसके बाद जांच कर भ्रष्ट व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दअरसल, कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के चलते पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती जा रही है. आए दिन पुलिसकर्मी की किसी न किसी मामले को लेकर रिश्वत लेने या मांगने की शिकायत सामने आती रहती हैं. इतना ही नहीं कभी-कभी कुछ और लोग भी पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों के नाम पर परेशान व्यक्ति से धन उगाही करने की कोशिश करते हैं. इन सब पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने एक व्हाट्सएप नंबर 7983881893 जारी किया है, जिसे कोई व्यक्ति अपनी लिखित शिकायत, वीडियो, फोटो व्हाट्सएप कर सकता है. उसकी शिकायत पर जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें, कि इस नंबर पर शिकायतकर्ता को कॉल नहीं करनी है, सिर्फ व्हाट्सएप करना है.