बरेली – एसएसपी ने 138 सब-इंस्पेक्टरों के किये तबादले,नौ महिलाओं की हत्या से चर्चित शाही के सब- इंस्पेक्टर भी गये तवादले।

बरेली – रविवार की देर रात उस वक्त पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई। पुलिस कप्तान के इस फैसले को लेकर विभाग मे खासी चर्चा रही। जिले में 138 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए है। दो एसएसआई को चौकी इंचार्ज बनाया गया है। शहर से लेकर देहात तक के थानों मे फेरबदल हुआ है। कई चौकी प्रभारी शहर से दूर देहात में भेजे गए है। शहर में दूसरे दरोगाओं को मौका दिया गया है। मोहम्मद सलीम को थाना कोतवाली से मीरगंज और अंकित कुमार तोमर को प्रेमनगर से देवरनियां थाने भेजा गया। दरोगा संग्राम सिंह और अशोक कुमार को बारादरी से शीशगढ़ में तैनाती दी गई है। पुलिस लाइंस से 25 दरोगाओं को शहर और देहात के अलग-अलग थानों मे तैनाती दी गई है। सिलसिलेवार नौ महिलाओं की हत्या के बाद से चर्चित शाही थाने के सात दरोगाओं का भी तबादला कर दिया गया है। मीरगंज और शीशगढ़ के दरोगा भी बदले गए है। बता दें कि इन इलाकों में जून से नवंबर तक नौ महिलाओं की हत्या हो चुकी है। हैरत की बात ये है कि सभी वारदात को एक ही तरीके से अंजाम दिया गया था। सीबीगंज मे तैनात अशोक कुमार को जिला अस्पताल चौकी, जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज सन्नी चौधरी को बहेड़ी थाना क्षेत्र की चौकी चुड़ैली डाम, प्रवीण कुमार कटिहार को चुडली डाम से बहेड़ी थाने से चौकी चौराहा चौकी कोतवाली, प्रवेंद्र पवार को थाना बहेड़ी से प्रेम नगर थाने की चौकी शाहबाद में, मनोज कुमार को शाहवाद चौकी थाना प्रेम नगर से थाना नवाबगंज, विनय कुमार को थाना मीरगंज से सुभाष नगर थाना की चौकी सुभाष नगर में भेजा है। सुभाषनगर चौकी में तैनात वीरेंद्र सिंह को थाना बेदी में पोस्टिंग दी गई है। सुनील कुमार को थाना प्रेम नगर से इज्जतनगर नगर के चौकी नंबर बेरियर 1 पर तैनात किया गया है। अजय सिंह को बेरियर नंबर एकसे थाना शीशगढ़ पोस्टिंग की गई है। वही थाना शाही में तैनात दरोगा महिपाल को आंवला, शाही के ही संजीव कुमार को क्योलड़िया, शाही थाने के ही बाबू खां को अलीगंज, शाही के किशन स्वरूप को फरीदपुर, शाही थाने के ही बेगराम सिंह को आंवला, और ओमपाल सिंह को आंवला में तैनात किया गया है। सबसे ज्यादा तवादले शाही थाना में तैनात दरोगाओं के हुए है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा