बरेली-:-एसएसपी से जानलेवा हमला करने वालों के बिरोध में लगाई गुहार

बरेली-:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे बरेली से मिलकर पत्र देकर पीड़ित की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पीड़ित की पत्नी को कार्यवाही करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है । प्रार्थिनी श्रीमती कंचन लता पत्नी पुष्पेन्द्र कुमार निवासी सिठौरा थाना सुभाष नगर जनपद बरेली की है।

दिनाक 05.07.2020 को रात्रि में पीड़ित पुष्पेंद्र कुमार को गाँव के धीरेन्द्र कनौजिया उर्फ धीरू , हरेन्द्र कनौजिया , कृष्ण वीर सिंह ने मेरे पति को जान से मारने की नियत से गोली मार दी तुरन्त प्रार्थिनी व घर वाले थाने लेकर पहुचे थे। थाने से पुलिस के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया , जहा उनका उपचार कराया जा रहा है । मुल्जिमान लगातार घर के बाहर अन्य लोगो के द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहे और मेरे घर में लगे सी 0 सी 0 टी 0 वी 0 कैमरे में आरोपियो की घूमने की तस्वीर कैद हो रही है। इस लिए तुरन्त मुल्जिमानो की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई है ।