बरेली :बहेड़ी मे एमएलसी चुनाव कोई लेकर सपा कार्यकर्त्ताओ ने की समीक्षा बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट -नन्द किशोर मौर्य

बरेली :समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर स्नातक एमएलसी चुनाव के संबंध में बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई। जिसमें सपा के एमएलसी प्रत्याशी श्री शिव प्रताप सिंह आए। और उन्होंने बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी से स्नातक एमएलसी के वोट के बनवाने के लिए सहयोग मांगा। और बताया कि इसमें हर वो व्यक्ति जो 2019 तक स्नातक या उसके समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा पास किए हुए है। वो इस चुनाव का वोटर बन सकता है। इस के लिए उसे एक फार्म नं० 18 भरना होगा। जो समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर उपलब्ध है। इस फार्म में एक फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी व स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा की अंतिम वर्ष की मार्कशीट फोटो लगा कर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जमा कर सकते हैं।

इस मौके पर बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। जैसा कि हर चुनाव में कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करते आए हैं। ठीक उसी तरह इस चुनाव के लिए हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने का काम करें। पढ़ा लिखा वर्ग मौजूदा बीजेपी सरकार व उसकी जन विरोधी व दमनकारी नीतियों से बहुत परेशान है। बेरोज़गारी ने महामारी का रूप ले लिया है। मंहगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे हालात में वोट बनवाने की आपकी थोड़ी सी मेहनत युवा और शिक्षित वर्ग को आपके साथ ला सकती है।

बहेड़ी विधानसभा के निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां साहब ने भी अपने संबोधन में कहा, कि पिछले चुनाव में हमने देखा, कि शिक्षित वर्ग पोस्टल वोटों की गिनती में समाजवादी पार्टी बीजेपी से बहुत आगे थी। इसलिए हम सब मिलकर अधिक से अधिक वोट बनवाएंगे और बहेड़ी विधानसभा से सपा एमएलसी प्रत्याशी श्री शिव प्रताप सिंह जी को भारी बहुमत से जिताएंगे।

इस मौके पर निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, नि० ज़िला सचिव आरिफ ऐडवोकेट, ठाकुर चंद्र पाल सिंह, नि० नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी, नि० नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, नि० कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, नि० विधानसभा महासचिव हाशिम अली, चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह, चौधरी अमित सिंह, चौधरी सुखवीर सिंह, चौधरी विपिन सिंह, सलीक कातिब, प्रमोद गंगवार, कुलदीप गंगवार, सिद्धार्थ शर्मा, तीर्थ श्रीवास्तव, गजेन्द्र यादव, इमरान रज़ा, लईक उस्मानी, रिज़वान शानू, इसरार अंसारी प्रधान डंडिया, शकील कुरैशी, मोहसिन अंसारी, इकबाल अंसारी, मुनव्वर हुसैन, हसीन मंसूरी, युसूफ अल्वी, सलीम सलमानी, फरहान चांदनी , सगीर प्रधान जी, चंदन खां, सदाकत खां, यासीन खां व निवर्तमान नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे।