बरेली – फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में एसओजी टीम ने स्मैक तस्करों के यहां की छापे मार कार्रवाई।

मीरगंज – फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में स्मैक तस्करों के यहां एसओजी टीम ने छापे मार कार्रवाई की, उससे पहले स्मैक तस्कर घरों में ताला डाल के हुए फरार, मिली जानकारी के अनुसार एसओजी बरेली ने दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। पुलिस पूछताछ पर उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला सराय मंदिर के पास और मोहल्ला नई वस्ती के शातिर स्मैक तस्करों से स्मैक की खेप खरीदना बताया है।शनिवार आज सुबह करीब दस बजे एसओजी टीम ने थाना पुलिस की मदद से पकड़े गए स्मैक तस्करों की निशानदेही पर स्मैक की खेप बेचने वाले शातिर स्मैक तस्करों के घर छापामारी कार्यवाही की। मगर स्मैक तस्करों को भनक लगने के कारण वह छापा पड़ने से पहले ही घरों में ताला डालकर फरार हो गए। जिस कारण टीम खाली हाथ लौट गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह मोहल्ला सराय और नई बस्ती में दबिश देने के बाद एसओजी टीम वापस चली गई थी। उसके बाद दोपहर में पुलिस ने जानकी देवी इंटर कॉलेज के पास बने बिजली घर के पीछे पुलिस ने एक तस्कर के घर महिलाओं से दरवाजा खुलवाकर घर की तलाशी लेने पर स्मैक की खेप भी बरामद की है।

रिपोर्टर मुदित प्रताप सिंह