बरेली-स्मार्ट सिटी आओ फोटो खिंचाओ,हालत देख होगी शर्मिंदगी

बरेली महानगर फिनिक्स माल के बगल में छोटी बिहार में स्मार्ट सिटी बरेली के दर्शन करने गई पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार अपनी टीम के साथ लोगों के बुलाने पर कल सोमवार को पहुंची।बरेली का नाम स्मार्ट सिटी में आने से क्या बरेली स्मार्ट सिटी बन रहा है यह जानने के लिए संस्था ने वहां पर क्षेत्रीय लोगों के साथ ग्रुप फोटोग्राफ लिया l संस्था अध्यक्ष हैरान थी की स्मार्ट सिटी के नाम पर यह क्या हो रहा है छोटी बिहार वार्ड नंबर 3 वह वार्ड नंबर 10 की ऊबड़ खाबड़ कच्ची गालियां व गालियों में बहता पानी नरकीय स्थिति को जन्म दे रहा है । पूरा इलाका कीचड़ में डूबा हुआ है यह कीचड़ छोटी बिहार से लेकर महानगर के पावर हाउस केंद्र तक भरा हुआ है जिसमें कीचड़ में घुसकर लोग आने जाने को मजबूर संस्था अध्यक्ष ने कहा कि क्या इसी को जनता स्मार्ट सिटी समझे या इससे भी ज्यादा अच्छे दिन आने वाले है ।