बरेली – सिरौली नगर पंचायत कार्यालय पर पीएम निधि योजनाओं को लाइव प्रसारण दिखायारेड़ी पटरी वालों को शाखा प्रवन्धक ने 10000 के चैक वितरण किये।

आँवला – सिरौली नगर पंचायत कार्यालय पर पीएम निधि योजना की जानकारी हेतु टीवी पर लाइव प्रसारण दिखा रेहड़ी पटरी वालों को अधिशासी अधिकारी व शाखा प्रबंधकों के द्वारा 10000 के चेक वितरित किए गए
आज सुबह 10:00 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर प्रधानमंत्री सो निधि योजना की जानकारी हेतु प्रधानमंत्री द्वारा पटरी रेहड़ी वालों को लाइव प्रसारण दिखा पीएम द्वारा योजना की पूर्ण जानकारी देकर सीधा संवाद कर योजना के फायदे बताए गए शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह हेम सिंह अधिशसी अधिकारी श्याम वचन सरोज द्वारा चुन्नीलाल दीपक गुप्ता अकील के अलावा 22 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ 10000 के चेक वितरित किए गए पीएम ने कोरोना काल मे गरीब व पिछड़ों से परेशानियों के बाबत बात की उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के सबसे ज्यादा आवेदन देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से आए हैं जिन्हें सभी को स्वीकृत कर लिया गया है प्रधानमंत्री ने लखनऊ के विजय बहादुर व बनारस के अरविंद मौर्य से इस योजना के बाबत सीधे संवाद किए और ऋण मिलने के बारे में किसी भी परेशानी की जानकारी मांगी इस मौके पर सुरेश अधिशासी अधिकारी श्याम बच्चन सरोज चेयरमैन पति हाजी सैयद नबूवत अली के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा