बरेली – सिरौली थाना पुलिस ने व्यापारियों को दिये सुरक्षा के लिये संदेश।

आँवला – पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज थाने में शहर के सर्राफा एवं पेट्रोल पंप व्यापारियों की बैठक में कोतवाल नरेश त्यागी ने सर्वप्रथम सर्राफा कारोबारियों से संवाद कायम करते हुए कहा कि वह अपनी दुकानों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये ताकि किसी वारदात के लिए कोई आसानी से अंजाम ना दे सके ।और जो व्यापारी सीसीटीवी कैमरे लगवाने में असमर्थ हैं वह अपने बैग घर से दुकान तक देखभाल के साथ ले जाये ।जरूरी होने पर पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते पुलिस सुरक्षा के लिए तत्पर रहे ।इसके बाद कोतवाल ने पेट्रोल पंप वालो से सुरक्षा के बावत जानकारी हासिल की और कहा पम्प से विक्री के बाद केश को बैंक ले जाते समय वेहद सावधानी बरतें जरूरत पड़ने पर सुरक्षा के लिए पुलिस बुला ले ।बैठक में व्यापारी नेता रामप्रकाश रस्तोगी, आकाश गुप्ता, वरुण रस्तोगी, वेवभ गुप्ता, मनोज गुप्ता समेत तमाम व्यापारी बैठक में मौजूद रहे ।बैठक का संचालन एस एस आई सुपेन्द्र सिंह मलिक ने किया ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा