बरेली – सिरौली नगर पंचायत की पहली बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन 6 प्रस्ताव हुए पास।

बरेली/आंवला – आज दोपहर 12:00 बजे नगर पंचायत की पहली बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से 6 प्रस्ताव पास किए गए पहले प्रस्ताव में नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया दूसरे प्रस्ताव में नगर पंचायत के खातों का संचालन तीसरे प्रस्ताव में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को सफल बनाने पर विचार चौथे प्रस्ताव में नगर की सफाई व्यवस्था पर विचार किया गया पांचवी में नगर के विकास कार्यों पर विचार छटा प्रस्ताव अन्य बिंदु अध्यक्ष महोदय के अनुसार बोर्ड मीटिंग में बाढ़ 5 के सभासद शिसूपाल सिंह ने सफाई कर्मचारी पर सफाई कम करने पर राजनीति ज्यादा करने का आरोप लगाया वही चेयर पर्सन ने कहा कि आउटसोर्सिंग का ठेका निरस्त किया जाएगा वार्ड 3 की सभासद आरफा बी ने वार्ड में अधूरे पड़े बरात घर को पूरा कराने की मांग की वहीं अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने बताया किन नगर में स्वच्छ जल पीने हेतु नगर पंचायत के 23 हैंडपंप हैं जिनका दोबारा बोरिंग करा कर चालू कराया जाएगा भीषण गर्मी के चलते पानी की बड़ी दिक्कत हो रही है हैंडपंप चालू होने से लोगों को स्वच्छ पीने का पानी मिल सकेगा इस मौके पर सभासद विजय पूजा देवी आरफा बी चंदन शिशुपाल सिंह फराज अंजुम फिरदोस जहां मुस्तकीम अकरम शक्कन खान नुसरत जहां बेबी परवेज संजीव सभी सभासद मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा