आँवला – नगर पंचायत सिरौली के पानी के निकास हेतु तराई में पौने तीन किमी0 लम्बे नाले की सफ़ाई कराकर उसे अतिक्रमण मुक्त करने के साथ प्यास मोड़ पर इसी नाले पर आवागमन के लिए बनेगा काजवे ।यह फैसला पिछले दिनों बोर्ड बैठक में भाजपा सभासद यशु गुप्ता ने उठाते हुए आमजनों को हो रही दिक़्क़तों का हवाला देकर उसके निस्तारण की मांग की थी ।यह जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मती परवीन फातमा ने बताया कि फिलहाल नाले के पट जाने। तथा अतिक्रमण कर लेने से किसानों की चौपट हो रही फ़सलों मो देखते हुए नाले की सफाई कराकर पानी निकास का इंतजाम कराया जाएगा और तराई इलाके में आवागमन सुगम बनाने के लिए प्यास मोड़ पर नरहाई में नाले पर बड़े काजवे का निर्माण करने का निर्णय ले लिया गया है ।यहां बता दे कि तराई में दवंग लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लेने से लम्वे समय से उक्त नाले का निकास बाद होने से तराई में किसानों के खेतों में पानी भर जाने से सालो से जहां फसलें चौपट होने से किसान परेशान था भी नरहाई में इसी नाले के से सड़क तालाब में तबदील होने से आवागमन बाधित होने से किसान खेत पर आने जाने से परेशान थे वही आये दिन इसमें फसकर पशुओं का मरना आम बात था।किसानों की इस अहम समस्या के लिए अमर उजाला ने कई बार प्रमुखता से छापा था ।फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष ने अभी सफ़ाई कराने की बात कही फिर इसके पक्के निर्माण कराने का लोगों को आश्र्वासन दिया है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा