बरेली – सिरौली अलीगंज मार्ग पर ड्राइवरो ने लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया।

आंवला – सिरौली में केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने हेतु बनाए गए सख्त कानून के विरोध में सोमवार को सिरौली के गाड़ी चालकों ने अपने वाहनों को खड़ा कर जाम लगा दिया। जिससे 30 मिनट तक यातायात प्रभावित हो गया वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। ड्राइवरो पर लागू होने जा रहे कानून को लेकर ड्राइवरो में आक्रोश देखने को मिला उन्होंने केंद्र सरकार से विरोध प्रदर्शन कर कानून वापस लेने की मांग की। हालांकि कुछ ही देर में थाना सिरौली पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवरो को समझा बूझकर बा मुश्किल जाम खुलवाया। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून जिसमें ड्राइवर को 10 साल की सजा ब सात लाख रूपए जुर्माना को लेकर सोमवार की सुबह सिरौली में ड्राइवरो ने सिरौली अलीगंज मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। और वही सिरौली से बरेली को चलने वाली मिनी बसें भी हड़ताल पर रही। जिससे यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। पूरे दिन यात्री डग्गामार वाहनों के सहारे आते जाते रहे और वही डग्गामार वाहन चालकों ने सवारियों से मनमाने पैसे वसूले। प्रदर्शन में सिरौली के प्रसिद्ध ड्राइवर जीशान, फरान, दिनेश वर्मा, सलमान, इरशाद, तौफीक, अकरम,दिनेश वर्मा, अजीम, कासिम,मुमताज,शानू आकिल आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा