बरेली:सिंगल यूज पॉलीथिन को सत्ता विकास एवं पर्यावरण समिति ने स्मार्ट सिटी को और स्मार्ट बनाने के लिए अनूठा कार्यक्रम शुरू

बरेली :सत्ता विकास एवं पर्यावरण समिति ने बरेली मे एक अनुठे अभियान को शुरू कर जनता को जागरूक करने का जो कार्यक्रम शुरू किया है वह वास्तव मे ही सराहनीय है.
सत्ता विकास एवं पर्यावरण समिति ने स्मार्ट सिटी को स्मार्ट रूप प्रदान करने के लिए सिटी की गलियो घूम कर गलियों से पॉलीथिन एकत्रित कर उन्हें सिटी मे जगह जगह लगे डस्टबिन मे डाल जनता को सबक दिया किया की इस तरह से हम अपने बरेली सिटी को और स्मार्ट बना सकते हैं


अगर हम सिंगल यूज पॉलीथिन को रिसाइकल कर उसे फिर से यूज योग्य बनाए तो पर्यावरण मे प्रदूषण फैलने का खतरा बिलकुल खत्म हो जाएगा