बरेली। भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता व विचारक, महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर आज 6 जुलाई शाम 5:00 बजे चौकी अशरफ खां के सामने मंदिर प्रांगण में पुष्प एवं मालार्पण अर्पित कर जन्मदिन मनाया गया.
कार्यक्रम में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल कुमार एडवोकेट गुलशन आनंद जन कल्याणकारी परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अरविंद अग्रवाल भाजपा महामंत्री अधीर सक्सेना अंकुर सक्सेना शिवम वर्मा विनोद राजपूत बृजेश प्रताप सिंह जी धर्मेंद्र पाल सिंह जी भूपेंद्र जैन रोहित रेकरीवाल विक्रम कुमार शिवम सिकंदर राजू वर्मा विशाल श्रीवास्तव राकेश भाई विनोद तिवारी भाई साहब पुनीत जोहरी सोमपाल गंगवार जी विशाल अमित दीपक यश बाबू मातृशक्ति में पार्षद पूनम गौतम पत्नी शशीकांत गौतम प्रीति सक्सेना जी गीता सिंह जी किरण गंगवार नंदा अग्रवाल जी पुष्पा मिश्रा जी प्रतिभा सिंह की उपस्थिति में हुआ.
कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया.कार्यक्रम का संचालन राम पाल गंगवार जी ने किया.
कार्यक्रम की संयोजक पार्षद श्रीमती पूनम गौतम पत्नी शशिकांत गौतम रही.