बरेली-चौंक गए सीएचसी कर्मी जब डीएम पहुंचे सीएचसी

बरेली जिला अधिकारी डॉक्टर नीतीश कुमार अचानक सीएससी नवाबगंज आधमके डीएम की गाड़ी देखकर सीएचसी मैं हड़कंप मच गया गाड़ी से उतरते ही जिलाधिकारी सीधे कोविड 19 के वैक्सीनेशन रूम में पहुंचे वहां पहुंचकर बारीकी से हो रहे वैक्सीनेशन को परखा और उन लोगों से भी बात की जो वैक्सीनेशन करवा रहे थे वैक्सीनेशन रूम के बाद डीएम सीधे चिकित्सा अधीक्षक अजमेर सिंह के रूम में पहुंचे अजमेर सिंह से कुछ जरूरी रजिस्टर मग बाय और गहनता से उन्हें जांचा परखा रजिस्टर चेक करने के बाद डीएम उस रूप में भी पहुंचे जिसमें औषधि वितरण की जाती है काफी देर तक औषधियों का रखरखाव देखा औषधि स्टोर रूम में भी डीएम पहुंचे सभी औषधियों को देखा देखने के बाद चिकित्सा अधीक्षक से औषधियों के बारे में जानकारी भी ली औषधि रूम के बाद डीएम सीधे प्रसव रूम में गए प्रसव रूम में भी देखा परखा जिलाधिकारी सीएचसी नवाबगंज में लगभग 2 घंटे तक रहे उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारा दौरा अचानक हुआ इसमें हमने कोविड-19 के मरीजों के बारे में भी जानकारी ली मुख्य जानकारी यह ली किसी सीएचसी नवाबगंज में विधिवत तरीके से वैक्सीनेशन हो रहा है या नहीं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा है सभी सीएससी में विधिवत तरीके से वैक्सीनेशन हो किसी को कोई दिक्कत ना आने पाए डीएम ने कहा शीघ्र ही हम वैक्सीनेशन काउंटर चालू कराएंगे जिससे कोविड-19 के मरीजों को भी यहां देखा जाए उसके लिए एक काउंटर कोविड-19 के मरीजों के लिए खोला जाएगा जिससे उनका सही तरीके से यहां इलाज हो सके और गंभीर परिस्थिति ना आने पाए आज हमारी मेहनत और लगन से उत्तर प्रदेश के बरेली सहित सभी जिलों में कोरोनावायरस को फैलने से काफी हद तक रोकने में हम कामयाब हो पाए हैं जिला अधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी नवाबगंज डॉ वेद प्रकाश मिश्रा तहसीलदार नवाबगंज शेर बहादुर सिंह नायब तहसीलदार निरंकार सिंह चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजमेर सिंह सहित डॉक्टर मोहम्मद फारूक प्रवीण यादव डॉक्टर संतोष डॉ स्वाति सिंह डॉ मीनाक्षी सिंह सहित पूरा स्टॉप जिलाधिकारी के निरीक्षण में मौजूद था