बरेली – फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के शिव भक्तों ने महाकाल जाने वाले कांवरियों के लिए भिजवाई खाद्य सामग्री।

बरेली/फतेहगंजपश्चिमी – कस्बे में आज पुलिस चौकी के पास डॉक्टर हरदेव के मेडिकल स्टोर के सामने एक कैंटर गाड़ी में महाकाल जाने वाले कांवरियों के लिए खाने पीने का सामान रखकर गाड़ी को विदा किया गया। उससे पहले पंडित सूर्य प्रकाश पाठक एवं महंत बनवारी लाल यदुवंशी और महंत डॉ हरदेव ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया। उसके बाद गाड़ी के साथ निस्वार्थ भाव से कांवरियों की सेवा करने के लिए जा रहे शिव भक्तों, सेवकों, और कारीगरों का जगदीश प्रसाद गंगवार, अध्यापक ओमपाल यदुवंशी, प्रेमपाल गंगवार, गौरव गंगवार, मयंक गंगवार, अमित यदुवंशी, आकाश ने सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद महंत बनवारी लाल यदुवंशी और कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को महाकाल के लिए विदा किया।

महंत श्री बनवारी लाल यदुवंशी और महंत डॉक्टर हरदेव ने बताया कि कल बुधवार को सुबह 8 बजे 200 कांवरियों का जत्था मध्य प्रदेश उज्जैन महाकाल के लिए ट्रेन से रवाना होगा। उन सभी कांवरियों के जलपान के लिए आज खाद्य सामग्री भेजी गई है। उन्होंने बताया कि 9 दिन की यात्रा है। जिससे बुधवार 19 तारीख को सुबह बरेली जंक्शन पर सभी कावड़िए ट्रेन में बैठ कर 21 तारीख को ओम कालेश्वर पहुंचेंगे। वहां पर नर्मदा नदी से गंगाजल भरकर 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर उज्जैन महाकाल पहुंचेंगे वहां पर सभी कांवड़िए 26 तारीख को बाबा महाकाल पर जल अभिषेक करेंगे। उसके बाद 28 तारीख को बरेली वापसी होगी।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा