शशि वेलफेयर सोसायटी सदैव ही सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध रही है,अपनी इसी परम्परा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए मातृ-पितृ दिवस मनाया गया।साथ ही पुलवामा में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों की याद में जनकपुरी के टयूबवेल वाले पार्क में पौधरोपण भी किया गया।बच्चे हमारे देश और संस्कृति का भविष्य हैं, आज जो संस्कारों के बीज हम उनके बालमन में रोपेंगे वही भविष्य में एक संस्कारवान व्यक्तित्व के रूप में फलीभूत होंगे इसी अवधारणा को ध्यान में रखते हुए आज बच्चों द्वारा ही पौधरोपण कराया गया।14 फरवरी की पाश्चात्य अवधारणा को दरकिनार करते हुए इस दिन को भारतीय संस्कृति के प्रतीक मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाया गया,बच्चों द्वारा अपने माता-पिता के चरण छू कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया।कार्यक्रम में शशि वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष राशि पाराशरी, वाणी पाराशरी,प्रियंका कपूर,रितु अग्रवाल, नीमा भंडारी, अंजली शर्मा, चंचल रानी,शालिनी, सौरभ, सुरेश चंद पाराशरी, देव,दिव्यांश, सलोनी आदि का सहयोग रहा।