बरेली – शराफत ने सिरौली इंस्पेक्टर पर आरोपितोंं से मिले होने व सुबूत मिटाने का लगाया गम्भीर आरोप,सीओ से की शिकायत।

आँवला – सिरौली थाने की बड़ागांव चौकी क्षेत्र के गांव नशरतगंज के शराफत पुत्र छोटे वख्श ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग जबर्दस्ती ग्राम सभा की जगह पर कब्जा कर रहे हैं।जिसका उसके व माँ मुन्नी व पत्नी नाजमा व बहन रूवी द्वारा विरोध किया गया और निर्माण करने से रोका तो दबंग लोग गंदी गंदी गालियां देने लगे और सभी दबंग लोग वल्लम लाठी लोहे की रॉड व अन्य हथियार लेकर मारने के लिए घर पर आ गए।नजमा,मुन्नी व रूबी डर की वजह से अपने मकान की छत पर चढ़ गई और वहां से वीडियो बनाई।वीडियो फुटेज में लोग ईंंट मार रहे हैं।बल्लम भी दिखाई दे रहा है।उसके परिजनों ने घबरा कर 112 को फोन किया मौके पर पहुंची 112 ने दबंगों के घर से लोहे की राँड व वल्लम बरामद किया इसके बाद मैं थाने में तहरीर देने के लिए गया तो सिरौली इंस्पेक्टर ने मुझे ही हड़काया।आरोप है कि जब पीड़ित ने वह वीडियो फुटेज दिखाएं तव इंस्पेक्टर सिरौली नरेश कुमार त्यागी ने वह वीडियो भी डिलीट कर दी।थाना सिरौली में न्याय न मिलने से परेशान पीड़ित ने सीओ आँवला के यहां न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा