बरेली – कोटेदार पति पर घटतौली गली गलौज और मारपीट के लगे गम्भीर आरोप।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के गांव जलालनगर मे भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है जिसमें गांव के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान स्वामी पति के उपर गांव वासियों ने पिछले दिनों एसडीएम सहित उच्चधिकारियों से शिकायत की थी कि कोटेदार का पति कम राशन देता है कुछ कहते है तो कम राशन और गली गलौज व मारपीट भी करता है गांव में आज जब सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर ललित कुमार श्रीवास्तव ने गांव के सरकारी स्कूल में शिकायत कर्ताओं की बात को जांचा परखा और शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज करें तो सारी सच्चाई सामने आ गई शिकायत कर्ताओं ने विभागीय अधिकारी के सामने सारी सच्चाई बताई अकील शाविर और इसरार आदि ने बताया कि पॉच किलो राशन कम देता कुछ कहते हैं तो गली गचौज व मारपीट करता कोटेदार पति हेकड किस्म का है और अपने लोगों को पूरा और विना लाईन लागाऐ ही राशन दे देता है जबकि हम लोगों को मशीन नहीं चल रही है कह कर घंटों घन्टों परेशान करता है सप्लाई विभाग के स्पेक्टर लालित कुमार ने बताया शिकायत के आधार पर गांव में जाच करने गए थे शिकायत कर्ताओं के बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं शिकायत कर्ता अकील शविर इसरार नासिर इमाम खां कैसर रियासत अफसर शकिल अहमद रहीस अहमद आदि उपस्थित रहे।

                                          

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा