बरेली – आँवला तहसील की देवचरा मंडी में किसान बेहाल,धान बिक रहा ओने पौने के दाम।

आँवला – आँवला तहसील की देवचरा मंडी में धान बिक रहा हैं 900 से 1000 तक प्रति कुंटल सुने किसानों की जुबानी। तहसील आँवला की सबसे बड़ी किसान मंडी में धान के रेट बहुत कम यहां बड़ी बड़ी दूर से किसान आते हैं धान सही ना बिकने के कारण किसान धान को वापस ले जाते हैं ऐसा पहली बार हुआ है धान खरीदने से पहले व्यापारी मीटिंग करते हैं उसके बाद ही खरीदते हैं भिंडोरा गांव के किसान मुजीब खान ने बताया धान को बहुत सस्ते दामों में खरीदा जा रहा है सरकार द्वारा तय रेट पर खरीदारी नहीं हो रही है बताया कि मोदी ने कानून बनाया है किसान अपनी फसल को पूरे देश में कहीं बेच सकते हैं बोले हम मुंबई में धान बेचना चाहते हैं साहब लेकिन किराया कहां से लाएंगे हमें तो यही सही रेट मिलना चाहिए था जो नहीं मिलता शिव नगर के पूर्व प्रधान अजीत सिंह ने बताया कोई धान को पूछने वाला नहीं है बहुत सस्ते में बिक रहा है बाकी सब घर ले जाएंगे किसान के लिए सारी योजनाएं यहां फेल हो गई शिवनगर के किसान लेखराज ने बताया बहुत परेशान हैं क्या करें व्यापारी अपना पेट भर रहे हैं किसान मरे या जिए किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता सरकार भी कुछ नहीं कर रही है अब सवाल यह है कि आँवला तहसील में पूरे जिले से ज्यादा धान की खेती होती और सरकारी धान की तौल मात्र चार सेंटर हैं व्यापारी मनमानी कर रहे हैं किसान परेशान जिस धान का रेट सरकार ने 18 सौ 68 तय किया है वह एक हजार रुपये बिक रहा है लेकिन प्रशासन को यह दिखाई नहीं देता सिर्फ पराली ही दिखाई देती है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा