बरेली – आँवला नगर में चल रहे फर्जी स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर को एसडीएम आँवला ने कराया सील।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भरमार है। हालांकि शिकायत पर इन पर कार्रवाई भी होती है लेकिन सांठगांठ के चलते ही कुछ ही दिनों में सेंटर फिर अपना धंधा चरम पर चलाने लगते हैं। पी सी एन टी एक्ट की अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक्ट के अनुपालन को लेकर कई शिकायतें मिलने के बाद एसडीएम आंवला पारुल तरार ने चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला डॉ० इंतजार हुसैन के साथ स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर मोहल्ला किला बजरिया नगर आंवला का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय सेंटर पर कोई भी सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर उपस्थित नहीं पाए गए । अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काजल भटनागर पुत्री शैलेश भटनागर निवासी सैफ़नी ,शाहबाद जिला रामपुर द्वारा रोशनी पत्नी कमले हसन आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम घुन्सी तहसील आंवला जिला बरेली का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था । जिसके फोटो साथ में संलग्न हैं। इससे पूर्व भी शनिवार को पांच अल्ट्रासाउंड काजल भटनागर के द्वारा किए गए ।जिनके अभिलेख भी साथ में संलग्न है। काजल भटनागर के द्वारा बताया गया कि मेरी एजुकेशन बीएससी है। मेरे द्वारा मेडिकल से संबंधित कोई भी डिप्लोमा मेडिकल में नहीं किया गया है। जिसके बयान साथ में सलंग्न है। एसडीएम आंवला पारुल तरार ने डॉक्टर इंतजार हुसैन चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला के द्वारा अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करा दिया गया है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा