बरेली – एसडीएम आँवला ने सिरौली नगर पंचायत में बूथों का किया निरीक्षण बीएलओ को शक्ति से काम करने के दियें निर्देश।

आँवला – एसडीएम श्री एन राम ने आज नगर में नए वोट बनाने का चल रहे कार्य का मोके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और मोके पर सारी व्यस्थाएँ देखी यहाँ मौजूद बी एल ओ ने उन्हें वोट बनाने की प्रक्रिया से अवगत करवाया ।एसडीएम साहब ने बुथों पर मौजूद बी एल ओ से कहा कि 18 साल के पहले युवतियों युवाओं के शत प्रतिशत वोट बनाना आपकी जिम्मेदारी है इसे जिम्मेदारी से पूरा करे साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं के वोट बनने का भी किसी कीमत पर प्रतिशत काम ना हो । उन्होंने साफ कहा कि मेरे रहते तुम लोगों का अब यह बहाना नही चलेगा कि फार्म नही है कमी है । अगर ऐसा हुआ तब सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने नगर के राषटीय उद्योग इंटर कालेज जूनियर हाईस्कूल में बूथों के अलावा एसडीएम ने ग्राम धनोरा गोरी सोना आदि में भी बुथों का निरीक्षण कर बी एल ओ को इस तरह के आदेश दिये इस मौके पर सिरौली लेखपाल केशव सक्सेना उनके साथ रहे ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा