बरेली-/यूपी आंवला तहसील क्षेत्र के गाँव कुन्दननगर मे प्रदीप कुमार पुत्र घनश्याम अपने घर पर बैठा था तभी गाँव के कुछ लोग आए और उन्होंने उस पर जानलेवा हमला किया, जब प्रदीप ने थाना आंवला में शिकायत की और मुकदमा दर्ज लेकिन पुलिस 19 दिन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही,इसी सन्दर्भ में प्रदीप कुमार एसएसपी दरवार में अपनी शिकायत ले कर पहुंचा तो एसएसपी ने कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं
बरेली-अनुसूचित हूँ इसलिए पुलिस नही सुन रही पुकार,एसएसपी से लगाई गुहार
