बरेली-सपाइयों ने बरेली कॉलेज गेट पर बेरोजगारी विरोधी नीति अपनाते हुए,समोसे,पकोड़े बेचे

बरेली कॉलेज गेट पर सपाइयों ने समोसे,पकोड़े बेच,प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बताया बेरोजगारी दिवस


वर्तमान सरकार की रणनीति से जिस तरह आमजनमानस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,उतनी ही तेजी से ही यहाँ बेरोजगारी की मार से युवावर्ग और अन्य में आर्थिक तंगी का समय ला दिया है।हर तरफ कोरोना महामारी और बेरोजगारी से लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं।
कभी बरेली में ऑटो रिक्शा चालक ज़हरीला पदार्थ खा जीवनलीला समाप्त करने की सोचता है तो कोई किसान,खाद बिजली की आपूर्ति न मिलने से खुदकुशी कर लेता है।जिससे समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बरेली कॉलेज गेट पर समोसे पकोड़े बेच कर प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के लिए युवाओं के लिए बेरोजगारी दिवस बताते हुए विरोध जताया
अध्यक्ष शमीम खान ने कहा कि सरकार ने कहा कि वह युवाओं को रोजगार देगी,वृद्धजनों को पेंशन देगी,पर शिवाय परेशानी के कुछ नही दिया,जो कल तक अपनी जिंदगी खुशी में बिताते थे,वही आज अकेले में बैठ के रोकर बिताने को मजबूर हैं।अगर यही हाल रहा तो ऊपर बाला और ऊपर और निचले स्तर बाला और नीचे गिर कर खुदकुशी कर लेगा