बरेली-स्वच्छताग्राही कार्यकर्ताओ ने दिया 7 मांग सूत्रीय ज्ञापन

बरेली। दर्जनों स्वच्छताग्राही कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जिला अधिकारी को सात सूत्रीय मांगों को मुख्य रखते हुए ज्ञापन सौंपा है उन्होंने कहा कि सी एल टी एस विद्या प्रशिक्षण प्राप्त जनपद के सभी ब्लॉक के प्रत्येक पंचायतों में एक स्वच्छता ग्राही की तैनाती की गई और उस स्वच्छता ग्राही में गांव गांव जाकर वहां के समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया और गांव में समुदाय के शौचालय निर्माण एवं गांव के खुले में शौच मुक्त गांव करने के लिए भूखे प्यासे रहते हुए कार्य को बखूबी अंजाम दिया गया उसके बावजूद भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर अनुसार मांगे रखी है। मांगो में मैंने कहा अभी तक की सारी धनराशि का तत्काल भुगतान किया जाए जागरूकता संबंधी गतिविधियों प्रोत्साहन दिया जाए जियो टैगिंग का भुगतान कराया जाए ग्राम स्तर पर निश्चित मानदेय किया जाए स्वच्छता ग्राही यों का शोषण ना किया जाए उनको निश्चित कार्य क्षेत्र दिया जाए पंचायत सहायक एवं अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा ब्लॉक या पंचायत राज विभाग द्वारा जो भी नियुक्ति की जाए उसके अंतर्गत चोर नियुक्ति होनी है स्वच्छता ग्राही यों को प्राथमिकता दी जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोहर लाल गंगवार अर्चना सिंह गंगवार मुकेश कुमार अमर सिंह मनोज कुमार सत्य प्रकाश आरती गुप्ता लल्लू सिंह जसवीर कश्यप राजवीर हरि ओम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे