बरेली – आंवला तहसील पर धरने आये समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने बरात घर में किया नजरबंद।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा

आँवला – तहसील आंवला में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आज पूर्व चेयरमैन आबिद अली ने किसानों के समर्थन में किसान यात्रा का आयोजन को लेकर आज तहसील में एकत्र होने को थे ,तभी पुलिस प्रशासन ने आबिद अली पूर्व चेयरमैन को नजरबंद कर लिया .इन लोगों को 4 घंटे एक बारात घर में नजरबंद किया और बाद में ज्ञापन लेकर छोड़ दिया. उधर थाना क्षेत्र अलीगंज के जिला पंचायत सदस्य जीरज यादव, विधानसभा महासचिव सत्येंद्र यादव को निवास पर नजर बंद कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह यादव ने उप जिला अधिकारी को पांच मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा .
किसान यात्रा आयोजन में पूर्व चेयरमैन आंवला जनाब आविद अली ,विधानसभा अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह ,जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह यादव ,बी डी वर्मा ,आलोक यादव, भगवान दास पाल, देवपाल सिंह, राजाराम शर्मा ,मशकूर भाई, गुलाम नबी, राजेश यादव, विधानसभा महासचिव सत्येंद्र सिंह यादव ,जिला पंचायत सदस्य जीराज यादव, सुभाष यादव, पूर्व जिला सचिव नरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे.